जेफ बेजोस घूम आए अंतरिक्ष, क्यों चर्चा में है Blue Origin का New Shepherd | Jeff Bezos Space Trip

2021-07-20 2

अमेज़न (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अपने तीन साथियों के साथ खला की सैर करके वापस धरती पर लौट आए हैं। हालांकि, यह पहली बार है कि जब किसी इंसान ने ब्लू ओरिजिन के रॉकेट न्यू शेफर्ड से अंतरिक्ष का सफर किया।